स्नातक 1st सेमेस्टर सत्र 2024-28 स्पॉट नामांकन की तिथि 10 अगस्त तक विस्तार हो गया है
*अति आवश्यक सूचना*
अभी स्पॉट एडमिशन शुरू है। और 10 अगस्त तक चलेगा
स्लाइड अप। और नया अप्लाई स्पॉट एडमिशन के बाद शुरू किया जाएगा
स्कॉलरशिप
2020-23. 2021-24
अगस्त लास्ट सप्ताह से आवेदन शुरू किया जाएगा
पीजी एडमिशन
अगस्त लास्ट सप्ताह से आवेदन शुरू किया जाएगा
स्कॉलरशिप इन प्रोसेस
10 अगस्त तक सभी के अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा
स्कॉलरशिप वेटिंग फॉर यूनिवर्सिटी
अगस्त लास्ट सप्ताह तक पैसा आना शुरू हो जाए
*आपका ग्रुप एडमिन*
*स्नातक 1st सेमेस्टर सत्र 2024-28 स्पॉट नामांकन की तिथि 10 अगस्त तक विस्तार हो गया है।वहीं दूसरी ओर वेबसाइट में बराबर क्रैश की समस्या भी आ रही है।इसलिए हम लोगों को वेबसाईट की स्थिति एक-दो दिन देखकर ही अपना कॉलेज सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करके नामांकन लेना चाहिए।*
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा-8
सूचना
एतद् द्वरा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सी०बी०सी०एस०) में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) पोर्टल में आयी तकनीकी खराबी को दूर कर पोर्टल चालु कर दिया गया है। अतएव स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ किया जाता है। साथ ही स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की निर्धारित तिथि दिनांक - 03.08.2024 को दिनांक-10.08.2024 तक विस्तारित किया जाता हैं। सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि अविलंब नामांकन प्रारम्भ किया जाय एवं नामांकित छात्र/छात्राओं का डैस-बोर्ड पर दिनांक- 12.08.2024 तक निश्चित रूप से अपडेट कर लेंगे
02.08.24 अध्यक्ष, छात्र-कल्याण
2/8/24
Apply now 👉 Sports online apply
मिल रहा है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें