फर्जी IPS मिथिलेश मांझी को खोज रही है पुलिस, पैसे-वर्दी की झूठी कहानी में कार्रवाई की तैयारी
अब मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल पुलिस को जब मिथिलेश की बातों पर शक हुआ था तब पुलिस ने उस नंबर पर फोर किया था जिसे मिथिलेश ने मनोज सिंह का बताया था। लेकिन यह नंबर कई महीनों से बंद है।
बिहार के फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी को अब पुलिस तलाश रही है। जमुई जिले में मिथिलेश मांझी आईपीएस की फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था तब पुलिस ने उसे पकड़ा था। उस वक्त मिथिलेश मांझी ने पुलिस को जो भी कहानी बताई थी अब उसमें से कई बातें गलत और झूठी साबित होती जा रही है। सबसे पहले मिथिलेश मांझी ने पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह नाम के एक शख्स ने उसे IPS बनाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठग लिए थे और उसी ने उसे वर्दी और पिस्तौल दी थी।
By:- Dharm Raj

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें